ब्यूरो,
पाकिस्तान के क्वेटा शहर में सोमवार रात पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए आतंकी हमले में 60 पुलिस कैडेट्स की मौत हो गई और 100 से अधिक घायल हैं। जानकारी के मुताबिक, 6 हथियार बंद हमलावर क्वेटा पुलिस ट्रेनिंग सेंटर के हॉस्टल में घुसे और अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। एक हमलावर ने सुसाइड जैकेट भी पहनी हुई थी।
पाकिस्तानी मीडिया के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक, जिस समय ये हमला हुआ उस समय प्रशिक्षण केंद्र में लगभग 600 कैडेट्स मौजूद थे, जबकि हॉस्टल में लगभग 200 कैडेट्स थे। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस घटना में 3 आतंकियों की भी मौत हुई। पाक सरकार ने पुलिस ट्रेनिंग सेंटर पर हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है।
पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर और नेता इमरान खान ने भी इस हमले की निंदा की। उन्होंने कहा कि आतंकियों का यह हमला कायराना है। इस हमले के बाद से ही अस्पतालों में आपातकाल की घोषणा कर दी गई है।