फिक्की हाई एज्युकेशन समिट 2016: प्रदर्शनी 10 नवंबर से

डेस्क,

मुंबईः 12वें फिक्की हाई एज्युकेशन समिट 2016  का विश्वस्तरीय परिषद और प्रदर्शनी 10 से 12 नवंबर को होगी। यह एक भारतीय और विदेशी उच्च शिक्षा संस्था है, जो अब एक महत्त्वपूर्ण मंच बन चुका है। इसके पहले भी परिषद में यूएसए, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, स्कॉटलैंड, यूरोप, मध्यपूर्व, अफ्रीका और सार्क आदी देशों ने भाग लिया है।

इस साल मानव संसाधन और विकास मंत्रालय तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय का सहयोग मिलने से परिषद महत्त्वपूर्ण बन गई है, तथा परिषद के साथ अंतरराष्ट्रीय प्रदर्शनी और परिषद का भी आयोजन किया गया है।

परिषद का इस साल का विषय ‘एज्युकेशन फॉर टुमॉरोः लर्न इन इंडिया- लर्न फॉर दि वर्ल्ड’ है, जिसमें डिजिटल लर्निंग और उसका आज की शिक्षा व्यवस्था पर होने वाला परिणाम पर चर्चा होगी।

इस समिट का आयोजन 10 से 12 नवंबर 2016 तक नई दिल्ली स्थित विज्ञान भवन में किया जाएगा तथा 1 हजार से भी अधिक भारत और कनाडा, युएसए, यूके, अफ्रीका, मध्यपूर्व, सार्क, सीआईएस, जर्मनी और फ्रान्स आदी देशों से आए युनिवर्सिटीज के अध्यक्ष, कुलगुरू और डीन्स उपस्थित रहने के आसार हैं। दो दिनों तक चलने वाली परिषद में 150 से अधिक प्रदर्शकों में विविध भारतीय संस्थान सहभागी होंगे जो वैश्विक स्तर पर सहभागी लोगों को अपनें सबसे अच्छे उपायों की जानकारी देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.