डेस्क,
कलांतर आर्ट चैंपियनशिप 2016 का आयोजन दिल्ली एनसीआर महामाया बालिका इंटर कालेज नोएडा आयोजित किया गया। प्रतियोगिता में हज़ारों छात्रों ने अपनी कला का प्रदर्शन क़िया। योग गुरु भारत भूषण भारतेंदु ने प्रतिभागियों को बासुरी की धुन पर मेडिटेशन कराकर प्रतियोगिता की शुरुआत की।
कार्यक्रम में अग्नि डांस, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ नाटक,आदिवासी डांस, और अंत में भारतेंदु ने (चलते चलते मेरे ये गीत याद रखना) गीत गाकर समापन किया। कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ़ ऑनर मुम्बई से आये प्रज्ञात द्विवेदी (डायरेक्टर एल्बेडो विज़न प्राइवेट लिमिटेड) को सम्मानित किया गया।
सभी ग्रुप में प्रथम पुरस्कार के विजेता प्रथम नर्सरी -अनिका, 2-5 अर्बन-आर्य
न कपूर, रूरल-सिमरन शर्मा,6-8 अर्बन-सगुन, रूरल-अंजलि वर्मा,9-12 अर्बन-तबस्सुम परवीन,रूरल-निशा ठाकुर रहे।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्री चिरंजीवी सिन्हा (ए एस पी मिर्जापुर), श्रीमती हर्षा रानी (डिफेन्स विभाग दिल्ली),अरविन्द श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।
कार्यक्रम का आयोजन श्रीमती पूजा श्रीवास्तव (वरिष्ठ आर्टिस्ट इन्सोल आर्ट) द्वारा किया गया। अंत में विशाल श्रीवास्तव ( अध्यक्ष कलांतर आर्ट) ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी को धन्यवाद दिया।