शिखा पाण्डेय,
पाक के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के नापाक इरादे बढ़ते ही जा रहे हैं। पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में पीएमएल-एन को विधानसभा चुनावों में मिली भारी जीत के बाद शरीफ ने आज कहा है कि पाकिस्तान उस दिन का इंतजार कर रहा है जब कश्मीर उसका हिस्सा बनेगा।
‘डॉन न्यूज’ के अनुसार, मुजफ्फराबाद में जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कहा, “हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बनेगा।” जनसभा को संबोधित करते हुए शरीफ ने कश्मीर के लोगों से अनुरोध किया,” उन्हें ना भूलें जो लोग आजादी के आंदोलन के लिए कश्मीर में अपनी जान बलिदान कर रहे हैं।”
शरीफ ने कहा, “आजादी के इस आंदोलन को रोका नहीं जा सकता और यह आंदोलन सफल होगा। आपको पता है कि कैसे उन्हें पीटा जा रहा है और उनकी हत्या की जा रही है। हमारी दुआएं उनके साथ हैं और हम उस दिन का इंतजार कर रहे हैं, जब कश्मीर पाकिस्तान का हिस्सा बन जाएगा।”
पीएमएल-एन पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर में अगली सरकार बनाने के लिए तैयार है। विधानसभा के 41 प्रत्यक्ष सीटों पर हुए चुनाव का अनौपचारिक परिणाम बताता है कि पार्टी को अभूतपूर्व जीत मिली है। नवाज शरीफ ने पाकिस्तानी कब्जे वाले कश्मीर के लोगों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद दिया और अपनी सेहत और सलामती की खातिर दुआ करने के लिए भीड़ का शुक्रिया अदा किया। बता दें कि कल हुए चुनावों में प्रधानमंत्री शरीफ की पार्टी को भारी जीत मिली है। चुनाव में कुल 26 दलों और 423 उम्मीदवारों ने हिस्सा लिया था।