शिखा पाण्डेय,
जमात-उद-दावा के सरगना हाफ़िज़ सईद ने खुद खुलासा किया है कि वह मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के संपर्क में था। साथ ही सईद ने अलगाववादी नेत्री आसिया अंद्राबी के साथ अपने सम्पर्क की बात भी कबूल की है।
बता दें कि कश्मीर में दुख्तरन-ए-मिल्लत एक चरमपंथी महिला संगठन है। यह संगठन पाकिस्तान समर्थक है और पाकिस्तानी झंडा फहराता है। आसिया इस संगठन की प्रमुख है। समाचार एजेंसी एएनआई ने कुछ एक्सक्लूसिव वीडियो जारी किए हैं, जिसमें हाफिज सईद आसिया को बहन के तौर पर संबोधित कर रहा है।
वीडियो में सईद ने कहा, “बुरहान वानी ने अपनी मौत से कुछ दिनों पहले मुझे फोन किया था और कहा कि उसकी अंतिम इच्छा मुझसे बात करने की है।” सईद के मुताबिक वानी ने उसे बताया कि उसकी इच्छा पूरी हो गई है और वह ‘शहादत’ के लिए तैयार है। वीडियो के मुताबिक सईद ने कहा कि उसकी बात बहन आसिया अंद्राबी के साथ हुई और चर्चा के दौरान वह 15 मिनट तक रोती रही। सईद ने उसे धीरज बंधाते हुए कहा, “रो मत। हम लोग अपने रास्ते पर हैं।”
सईद ने भारत को धमकी देते हुए कहा कि कश्मीर के समाधान के लिए नई दिल्ली हुर्रियत नेता सैयद अली शाह गिलानी के 4 सूत्री फॉर्मूले को भारत स्वीकार करे अथवा युद्ध के लिए तैयार रहे।