सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
पाकिस्तान के बलूचिस्तान मे काफी बड़ा ब्लास्ट हुआ, जिसमे कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई और 40 लोग जख्मी हो गये हैं। ब्लास्ट मे PAK संसद के डिप्टी चेयरमैन मौलाना अब्दुल गफूर हैदरी भी घायल हो गए हैं। सूत्रों के अनुसार शुक्रवार की नमाज के ठीक बाद मस्तंग में ब्लास्ट हुआ और उस वक्त अब्दुल गफूर एक मदरसे में स्पीच के बाद बाहर आ रहे थे।
पाक मीडिया के मुताबिक, ब्लास्ट की फुटेज बताती हैं कि हैदरी उस वक्त कार में चुके थे, लेकिन उनका ड्राइवर इस ब्लास्ट में मारा गया। हैदरी मौलाना फजलुर रहमान के जमीयत उलेमा-ए-इस्लाम फजल (JUI-F) से ताल्लुक रखते हैं।
क्वेटा से करीब 50 किलोमीटर दूर मस्तंग में हुए ब्लास्ट को सुसाइड अटैक माना जा रहा है। सीनियर पुलिस अफसर अब्दुल रज्जाक ने कहा कि इस धमाके में 30-40 लोग जख्मी हुए हैं और हैदरी को भी कुछ चोटें आई हैं। हैदरी को सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन हैदरी ने बताया कि उन्हें मामूली चोटें आई हैं और वे जल्द ही ठीक हो जायेंगे।