ब्यूरो,
तुर्की के इस्तांबुल शहर में आज दो बम धमाके हुए हैं। इन धमाकों में अब तक मरने वालों की संख्या बढ़कर 29 बताई जा रही है और 160 से ज़्यादा घायल हैं। मरने वालों में अधिकतर पुलिस अधिकारी हैं। जानकारी मिली है कि दोनों धमाके गाड़ियों में हुए। तुर्की के गृह मंत्री ने बताया कि इन धमाकों के सिलसिले में 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पहला धमाका तुर्की की दो मशहूर फ़ुटबॉल टीमों के बीच हुए मैच के एक घंटे बाद हुआ। यह धमाका फ़ुटबॉल स्टेडियम के बाहर खड़ी एक पुलिस बस को निशाना बनाकर किया गया।
इसके कुछ देर बाद ही नजदीक के एक पार्क में एक आत्मघाती बम हमलावर ने खुद को उड़ा लिया। दूसरे धमाके के बाद गोलीबारी की आवाजें सुनी गईं। घटनास्थल पर एंबुलेंस और पुलिस की गाड़ियाँ तुरंत भेजी गईं।
सूत्रों के अनुसार इन हमलों के लिए कुर्दिश अलगाववादियों को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। हालांकि अब तक हमले की ज़िम्मेदारी किसी संगठन ने नहीं ली है, लेकिन तुर्की में इससे पहले सुरक्षा बलों पर हुए हमलों के लिए ज़्यादातर कुर्द चरमपंथियों या इस्लामिक स्टेट को ज़िम्मेदार ठहराया जाता रहा है। आपको बता दें कि 16 महीने पहले खत्म हुए संघर्ष विराम के बाद से ही कुर्दिश अलगाववादी सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि इस्तांबुल में आखिरी बड़ा हमला जून में एयरपोर्ट पर हुआ था जिसके लिए इस्लामिक स्टेट गुट को जिम्मेदार ठहराया गया था।