आनंद रूप द्विवेदी,
आयकर विभाग ने दिल्ली के ग्रेटर कैलाश स्थित एक लॉ फर्म में छापा मार के 13 करोड़ रूपयों की नकदी बरामद की है, जिसमें लगभग ढाई करोड़ की नई नोटें भी थीं।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली पुलिस ने बताया कि शनिवार देर रात साढ़े दस बजे के आसपास क्राइम ब्रांच के साथ आयकर विभाग ने एक प्रतिष्ठित लॉ फर्म के दफ़्तर में छापा मारा। छापेमारी के दौरान पूरा ऑफिस बंद था और केवल एक केयरटेकर मौजूद था।
नोट्बंदी के बाद आयकर विभाग लगातार कार्यवाही करने में जुटा हुआ है। आयकर विभाग द्वारा लगातार की जा रही छापेमारी में कर्नाटक के एक इलाके से भी लगभग साढ़े पांच करोड़ की नकदी बरामद की गई है।