कोमल झा| Navpravah.com
इराक के अनबर प्रांत में गुरुवार को आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट (आइएस) द्वारा अर्धसैनिक बल के कबिलाई लड़ाकुओं के मुख्यालय पर किए गए एक आत्मघाती बम हमले में नौ सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई और 12 अन्य घायल हो गए। एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, विस्फोटक उपकरणों से लैस आईएस के चार आतंकियों ने गर्मा शहर स्थित मुख्यालय के प्रवेश द्वार स्थित जांच चौकी पर हुई भीषड़ लड़ाई के दौरान खुद को उड़ा लिया।
यह हमला गुरुवार को प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी द्वारा मोसुल को आईएस के कब्जे से आजाद कराने की औपचारिक घोषणा के बाद हुआ है। इराकी सेना ने मोसुल को आतंकियों से नौ महीनों की भीषड़ लड़ाई के बाद आजाद कराया है। मोसुल इराक में आईएस के कब्जे वाला प्रमुख इलाका था।