शिखा पाण्डेय । Navpravah.com
फ़ास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स (एफएमसीजी)के बाज़ार में फ़ास्ट एंड फैब्यूलस जड़ जमाने वाले बाबा रामदेव अब प्राइवेट सिक्युरिटी बिजनेस में उतर गए हैं। जी हाँ! बाबा रामदेव ने ‘पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड’ नाम से सिक्युरिटी कंपनी की शुरुआत कर दी है। ‘पराक्रम सिक्युरिटी’ सेना और पुलिस के रिटायर्ड सैनिकों और अफसरों को नौकरी देगी।
गुरुवार को बाबा रामदेव ने हरिद्वार स्थित पतंजलि योगपीठ में पराक्रम सुरक्षा प्राइवेट लिमिटेड को ‘पराक्रम सुरक्षा, आपकी रक्षा’ पंचलाइन के साथ लॉन्च किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 में भारत में ‘प्राइवेट सिक्युरिटी गार्ड सर्विसेज इंडस्ट्री’ करीब 22 हजार करोड़ रुपए की थी, जो 2015 में 100% की ग्रोथ के साथ करीब 40 हजार करोड़ रुपए की हो गई। अभी देश में करीब 1500 सिक्युरिटी गार्ड प्रोवाइडर कंपनियां हैं, जिनके पास 50 लाख सिक्युरिटी गार्ड्स हैं।
उल्लेखनीय है कि बाबा रामदेव रेडीमेड गारमेंट के बिजनेस में आने की बात भी कर चुके हैं। बाबा रामदेव ने पतंजलि के नाम से ही बाजार में जींस उतरने का ऐलान किया था। बता दें कि बाबा ने ‘स्वदेशी’ अभियान छेड़ा हुआ है। पिछले दिनों पतंजलि ने अपना एनुअल रिजल्ट घोषित किया था। इसके मुताबिक, पतंजलि का कुल टर्नओवर 20 हजार करोड़ रुपए को पार कर गया है। जबकि, एक साल पहले यह सिर्फ 10 हजार करोड़ रुपए था। यही नहीं, इससे एक साल पहले पतंजलि का टर्नओवर सिर्फ 5 हजार करोड़ रुपए था। इस हिसाब से पतंजलि हर साल 100% की दर से ग्रोथ कर रही है।
स्वदेशी प्रोडक्ट को बेस बनाकर ही वह अपने बिजनेस को दिन दूनी रात चौगुनी तरक्की करवाने वाले बाबा रामदेव इस बिज़नस में क्या रिजल्ट लाते हैं, यह देखना बेहद दिलचस्प होगा।