अभिजीत मिश्र
एक हफ्ते के भीतर ही बांग्लादेश में दूसरा आतंकी हमला हुआ है। इस बार ये ईद की नमाज का वक़्त था। बांग्लादेश की राजधानी ढाका से 100 किलोमीटर दूर किशोर गंज में ईद के दिन आतंकी हमलों में पांच लोगों की जान चली गई, जिसमें से एक हिन्दू महिला (झरना रानी) भी थीं।
पुलिस ने बताया कि जहाँ हमला हुआ वहाँ नमाज पढ़ने के लिए लगभग दो लाख लोग जुटे थे। आतंकियों ने लोगों को मारने के लिए देसी बम का इस्तेमाल किया और सिक्योरिटी स्टाफ पर धारदार हथियारों से वार किया।
जवाबी गोलीबारी में 2 पुलिस कर्मचारी और 1 आतंकी मारा गया। हमले में 13 लोग घायल हुए हैं और एक संधिद्ध को गिरफ्तार किया गया है। हफ्ते भर पहले बांग्लादेश में पहले भी एक बड़ा आतंकी हमला हो चुका हूँ। यह बताना मुश्किल है कि इन आतंकी हमलों के पीछे किसका हाथ है। किसी भी आतंकी संगठन ने इन हमलों की जिम्मेदारी नहीं ली है।