ब्यूरो,
सऊदी अरब के मदीना इलाके में हुए बम धमाकों के सिलसिले में 19 संदिग्ध लोगों को गिरफ्तार किया गया। अरब प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए संदिग्धों को पकड़ा, जिनमें से 12 नागरिक पाकिस्तान के हैं। सऊदी अरब के गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक़, 26 वर्षीय अरबी व्यक्ति नायर मुस्लिम हम्माद अल बलावी की पहचान मदीना हमले के साजिशकर्ता के रूप में की गई है।
मदीना में हुए सिलसिलेवार बम धमाके में 36 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में हंगामा मच गया। जिस व्यक्ति हम्माद को इस हमले के साजिशकर्ता के रूप में हिरासत में लिया गया है, उससे पूछताछ की जा रही है। बाकी के आरोपियों की तलाध जारी है।
एक निजी चैनल से बातचीत के दौरान पाकिस्तान के रिटायर्ड कर्नल शफ़क़त सईद ने बताया कि अरब में पाकिस्तानी बड़ी संख्या में रहते हैं, जिसकी वजह से उन्हें हिरासत में लिया गया होगा। उन्होंने कहा कि अभी कुछ भी कहना जल्दबाज़ी होगी, जांच होने के बाद ही स्पष्ट होगा कि इस हमले में इनका हाथ है या नहीं।
गौरतलब कि सऊदी के कातिफ और मदीना में तीन बड़े धमाके हुए थे। कातिफ में एक मॉल के पास भी धमाका हुआ था, जिसमें 4 सुरक्षाकर्मियों की मौत हो गई थी।