ब्यूरो,
आतंकी घटनाओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ईराक़ की राजधानी बग़दाद के उत्तर में शिया मुसलामानों के पवित्र स्थल पर आत्मघाती हमलावरों और बंदूकधारियों ने हमला कर दिया, जिसमे लगभग 35 लोगों की मौत हो गई और लगभग 60 घायल हैं।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक़ यह धमाका सईद मोहम्मद बिन अली अल-हादी की कब्र के गेट के नज़दीक हुआ। खबरों के अनुसार, विस्फोट होने के तुरन्त बाद ही बंदूकधारी आतंकियों ने इस पवित्र स्थल पर ईद मना रहे लोगों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसकी वजह से भारी संख्या में लोग घायल हो गए। और इस दुर्घटना में 35 लोगों की जान चली गई।
गौरतलब है कि इसके पहले भी शिया बाहुल्य इलाके में हुए आतंकी हमले में करीब 300 लोगों की जान गई थी। आत्मघाती हमलावरों ने दो सफल धमाके किए पहला धमाका पवित्र स्थल के गेट पर किया गया और दूसरा धमाका लोगों के बीच जाकर किया, तीसरे आत्मघाती हमलावर की कोशिश नाकाम रही क्योंकि जब तब वो खुद को बम से उडाता, उसे सुरक्षाकर्मियों ने गोली मारकर उड़ा दिया। हमले की ज़िम्मेदारी आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (IS) ने ली है।