ब्यूरो,
ईराक़ की राजधानी बगदाद में हुए बम हमलों में मरनेवालों की संख्या 120 हो गई है और करीब 176 लोग घायल हुए हैं। इराक के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है। पहला धमाका बगदाद के बीचो बीच स्थित व्यस्त बाजार कराडा में एक कार में हुआ। हमला उस समय हुआ जब लोग परिवारों के साथ रमजान के पवित्र महीने के दौरान खरीदारी के लिए बाजार में निकले थे।
इस्लामिक स्टेट समूह ने आत्मघाती कार बम हमला करने का दावा करते हुए, एक बयान जारी किया कि उन्होंने जानबूझकर शिया मुस्लिमों को निशाना बनाया है। हालाँकि बयान की स्वतंत्र पुष्टि नहीं की जा सकी है। दूसरे हमले में पूर्वी बगदाद में एक आईईडी विस्फोट हुआ। इस हमले की ज़िम्मेदारी अब तक किसी ने नहीं ली है। दमकल कर्मी आज तड़के तक आग को बुझाने की मशक्कत में लगे थे और अब भी इमारत से शव मिल रहे हैं। सूत्रों के अनुसार अधिकतर मृतक बच्चे हैं।
हमले के कुछ घंटे बाद इराक के प्रधानमंत्री ने विस्फोट स्थल का मुआयना किया। सोशल मीडिया पर डाले गये वीडियो फुटेज में उग्र भीड़ को देखा जा सकता है, जिसमें लोग प्रधानमंत्री हैदर अल-अबादी को चोर कह रहे हैं और उनके काफिले के सामने चीख-पुकार कर रहे हैं।