सलमान के बयान का हुआ ज़रुरत से ज़्यादा प्रचार -सलीम खान

एंटरटेनमेंट डेस्क,

सलमान खान के पिता प्रसिद्ध पटकथाकार सलीम खान ने अपने बेटे सलमान खान के बलात्कार पीड़िता से जुड़े विवादित बयान को लेकर मीडिया पर आरोप लगाया है कि मीडिया ने मुद्दे को जरूरत से ज्यादा प्रचारित किया है। सलीम ने मीडिया पर आरोप लगाते हुए कहा, “मीडिया की व्यवसायिक मजबूरी उसे मुद्दे को दूर तक ले जाने के लिए प्रेरित करती है। मुझे अफसोस है कि मुझे इसका पता नहीं था।”

सलीम खान ने रेप रिमार्क वाले मामले में कहा, “आमतौर पर लोग समस्या से निजात पाने के लिए माफी मांग लेते हैं, उन्हें लगता है कि इससे समस्या का अंत हो जाएगा।” सलीम ने कहा कि किसी को माफी मांगने के लिए मजबूर करने से क्या फायदा? 80 साल के पटकथाकार ने कहा, ‘‘किसी के सिर पर तलवार रखकर उनसे माफी मंगवाने का क्या मतलब है, चाहे वह गलत है या नहीं। उस व्यक्ति को पता है कि उसने कोई अपराध नहीं किया।”

उल्लेखनीय है कि सलमान ने हाल में यह विवादित बयान दिया था कि अपनी फिल्म ‘सुलतान’ की थकाने वाली शूटिंग के बाद उन्होंने खुद को एक बलात्कार पीड़िता की तरह महसूस किया था। अभिनेता सलमान खान को बार बार माफी मांगने को कहा गया, पर सलमान ने विवाद को लेकर कुछ भी कहने से मना कर दिया और माफ़ी भी नहीं मांगी। हालांकि अभिनेता की तरफ से माफी मांगने वाले उनके पिता सलीम खान ने मुद्दे को जरूरत से ज्यादा उछालने के लिए मीडिया की आलोचना की है। आपको बता दें कि इससे पहले सलीम खान ने सलमान के बायान को गलत बताकर उसके लिए माफ़ी मांग ली थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.