संवाददाता,
पाकिस्तान बार-बार कश्मीर को लेकर वही पुराना राग अलाप रहा है। पूरी दुनिया को पता है मौजूदा समय में जो हालात कश्मीर घाटी के हैं, उसके लिए सिर्फ और सिर्फ पाकिस्तान जिम्मेदार है। आज अमेरीका ने एक बार फिर कश्मीर को लेकर पाकिस्तान को करारा जवाब दिया है।
पिछले दिनों पाकिस्तान ने कश्मीर में मारे गए हिज्बुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी को ‘शहीद’ बताते हुए 19 जुलाई को ‘काला दिन’ मनाने की घोषणा की थी। जिसके एक दिन बाद अमरीका ने कश्मीर में उकसाने वाले बयानों और हिंसा में कमी लाने का आह्वान किया है। आज अमरीका के विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता एलिजाबेथ ट्रुडो ने एक सम्मेलन में कहा, यह एक ऐसी स्थिति है, जहां सभी पक्षों को उकसाने वाले बयान और हिंसा में कमी लाने की आवश्यकता है, जिसमें वे आपस में बातचीत कर सकें। उन्होंने कहा अमेरिका इस स्थिति पर बेहद चिंतित हैं।
दरअसल सही मायने में अमरीका का ये बयान नफरत की आग फैला रहे पाकिस्तान के लिए किसी तमाचे से कम नहीं है। आपको बता दें कि एलिजाबेथ ट्रूडो ने ये बातें कश्मीर के कोकरनाग में 8 जुलाई को भारतीय सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में बुरहान के मारे जाने के समर्थन में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के 19 जुलाई को ‘काला दिन’ को लेकर कही।