बीजेपी और संघ के लोग फैला रहे हैं साम्प्रदायिकता -योगेन्द्र यादव

प्रमुख संवाददाता,

वाराणसी में स्वराज अभियान संगठन की ओर से आयोजित दो दिवसीय ‘अमन सम्मलेन’ कार्यक्रम में प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और संघ पर जमकर निशाना साधा। उत्तर प्रदेश में 2017 में होने वाले विधानसभा चुनाव को ध्यान में रखकर यह दो दिवसीय ‘अमन सम्मलेन’ आयोजित किया गया। कार्यक्रम में स्वराज अभियान के राष्ट्रीय नेता प्रशांत भूषण और योगेन्द्र यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

प्रशांत भूषण ने संघ पर आरोप लगाया कि संघ परिवार पिछले दो सालों से देश में सांप्रदायिक जहर फैलाने का काम कर रहा है। उन्होंने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं,वहां वहां बीजेपी और संघ के लोग सांप्रदायिकता फ़ैलाने की कोशिश कर रहे हैं। यह मानवाधिकार का वायलेंस है।

एक ओर प्रशांत भूषण ने कश्मीर में सेना द्वारा आतंकी बुरहान बानी के मौत पर कहा कि अभी यह साफ नहीं हुआ कि यह फेक एनकाउंटर था या नहीं। इसकी जाँच होनी चाहिए। दूसरी ओर बुरहान के आतंकी बनने का स्पष्टीकरण देते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि बुरहान ऐसे ही आतंकी नहीं बना। पंद्रह साल की उम्र में जब उसके भाई को उसी के सामने सेना द्वारा बेवजह पीटा गया, जिसके बाद वह आतंकी बना।

दादरी कांड में अखलाख के पिता पर केस दर्ज होने को गलत ठहराते हुए प्रशांत भूषण ने कहा कि गाय का मांस खाना उत्तर प्रदेश में अपराध नहीं है। किसी के बयान पर कोई कोर्ट आदेश दे दे तो वह जायज नहीं है। इस पर कोई एफआईआर नहीं हो सकती है। कश्मीर में सेना द्वारा की गई कार्रवाई में इस्तेमाल किए गए पैलेट्स के प्रश्न पर योगेन्द्र यादव ने कहा कि सरकार द्वारा भेजे गए डॉक्टर ही कह रहे हैं कि यह बहुत ही घातक चीज़ है। अपने ही नागरिकों के खिलाफ़ एसे हथियारों का प्रयोग हमारी पूरी राज्य व्यवस्था की विफलता का प्रतीक है।

कश्मीर में इंटरनल सिक्योरटी के लिए सेना लगाए जाने को दुखद बताते हुए योगेन्द्र यादव ने कहा कि देश में यदि आर्मी को इंटरनल सिक्योरटी के लिए भेजना पड़ता है, यह उस देश कि लोकतांत्रिक व्यवस्था की विफलता की निशानी है। योगेन्द्र यादव ने हार्दिक पटेल के प्रश्न पर कहा कि जातिगत आरक्षण के नाम पर जातीय भावनाओं को भड़काकर राजनीतिक रोटी सेकने का काम चल रहा है। हार्दिक पटेल जिस तरह की राजनीति करते हैं, वह देश के लिए बेहद खतरनाक है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.