कोमल झा| Navpravah.com
काबुल: अफगानिस्तान के उत्तरी बगलान प्रांत में रविवार को एक यात्री बस के पलट जाने से 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य यात्री घायल हो गए. एक स्थानीय अधिकारी ने यह जानकारी दी. चीनी समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने अधिकारियों के हवाले से कहा, “एक यात्री बस मजार-ए-शरीफ से काबुल की ओर जा रही थी, लेकिन लापरवाही से वाहन चलाने के कारण दुशी जिले के किलागी में बस पलट गई. हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई, जबकि 26 अन्य घायल हो गए.”
अधिकारी ने हालांकि अपनी पहचान उजागर करने से इनकार कर दिया.दुशी जिले के गवर्नर समशुद्दीन सरहदी ने दुर्घटना की पुष्टि की है. बगलान प्रांत की राजधानी पुल-ए-खुमरी के एक अस्पताल के प्रमुख मोहम्मद अनवर ने 14 शवों और 26 घायलों को अस्पताल लाए जाने की पुष्टि की.