विकास कुमार तिवारी । Navpravah. com
औरंगाबाद के जिलाधिकारी कंवल अनुज ने एक सभा को स्वच्छता अभियान के लिए सम्बोधन करते हुए एक विवादित बयान दे डाला। शनिवार को सभा को सम्बोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जो अपनी बीवी के लिए शौचालय नहीं बना सकते, उन्हें अपनी बीवी को बेच देना चाहिए। जिसके बाद से वह विवादों मे घिर गए हैं।
डीएम अनुज ने कहा, कि ‘यहां कौन गरीब है जो कहेगा कि उसकी बीवी की इज्जत 12,000 रुपये से भी सस्ती है। कोई ऐसा नहीं होगा जो बोलेगा कि मेरी बीवी की इज्जत ले लो और 12,000 दे दो।’ कोई भी पैसे के लिए अपनी बीवी का बलात्कार नहीं करने देगा फिर शौचालय के लिए क्यों?
जानकारी के अनुसार, ज़िलाधिकारी स्वच्छता अभियान को बढ़ावा देने के लिए इस कार्यक्रम में शिरकत करने पंहुचे थे। उसी दौरान कुछ ग्रामीणों ने उनसे कहा कि उनके पास शौचालय बनाने के लिए पैसा ही नहीं है। सरकार से कोई मदद नहीं मिल रही है। जिस पर डीएम ने कहा कि “एडवांस पैसा देने की बात करते हैं, लेकिन इंदिरा आवास के तहत जो एडवांस पैसे मिले थे, कई लोगों ने उस पैसों से अपनी बेटी की शादी कर ली और दूसरी चीजों में खर्च कर दिया।” इस बयान के बाद बिहार में नेताओं और लोगों ने उनका जमकर विरोध किया है।