शिखा पाण्डेय,
मैथ्यू चक्रवात की मार झेल रहे कैरिबियाई देश हैती में लगभग 108 लोगों की मौत हो जाने की जानकारी देश के गृह मंत्री फ्रैंकोइस एनिक जोसेफ ने गुरुवार को दी थी, लेकिन शुक्रवार को मिली जानकारी के अनुसार ये संख्या लगभग 300 के पार हो गई है।
प्रशासन के अनुसार, प्राकृतिक आपदा में शहर तबाह हो गया। देश के दक्षिणी-पश्चिम इलाकों से संपर्क कट चुका है और हैती से मिली ताज़ा तस्वीरों में ज़बरदस्त नुकसान हुआ साफ़ दिखाई दे रहा है। कैरिबीयाई देशों में पिछले दशक में आए तूफ़ानों में मैथ्यू सबसे शक्तिशाली है। हैती और क्यूबा में अपना असर दिखाकर ये बहामास द्वीप में भी दस्तक दे चुका है।
पिएरे-लुईस ऑस्टिन ने समाचार एजेंसी एएफ़पी को बताया, ”हैती के दक्षिणी इलाकों में लेस कायेस से तिब्यूरॉन तक तबाही मच गई है। हवाई सर्वेक्षण के दौरान ली गई तस्वीरों में जेरेमी शहर में कई सौ मकान ध्वस्त दिखाए दे रहे हैं।
वहीं दूसरी ओर अमरीका के फ्लोरिडा राज्य में भी तूफान की आशंका को देखते राष्ट्रपति बराक ओबामा ने इमरजेंसी का ऐलान कर दिया है। मैथ्यू के फ्लोरिडा के तट से सीधे टकराने की आशंका के मद्देनजर अमेरिका के दक्षिणपूर्वी तट से गुरुवार को लगभग तीस लाख लोगों को तत्काल हटा लिया गया।