सौम्या केसरवानी,
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलपति रतन लाल हांगलू के खिलाफ मिल रही शिकायतों और आरोपों को मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने विवि के विजिटर यानी राष्ट्रपति को भेज दिया है। विवि के सूत्रों की मानें तो सोमवार को दोपहर बाद विवि में एमएचआरडी का पत्र पंहुचा है। जिससे चुनावी सरगर्मी खत्म होते ही कुलपति कार्यालय सहित विवि कैम्पस में हलचल बढ़ गई है।
पिछले कई महीनों से कुलपति कार्यालय के मनमानी और अनियमितताओं की शिकायत एमएचआरडी सहित प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति भवन तक भेजी गई है। कल देर रात तक विवि कैम्पस में कुलपति कार्यालय खुला था, इसके अलावा कई जिम्मेदार पद पर तैनात प्रोफ़ेसर भी कैम्पस में मौजूद रहे।
हालांकि कुलपति ने जिसे चाहा वही कैम्पस में रहा। मंगलवार शाम तक कुलपति के दिल्ली जाने की सम्भावना जताई जा रही है। पश्चिम बंगाल के कल्याणी विवि के कुलपति प्रोफ़ेसर रतन लाल हंगालू ने बीते 31 दिसम्बर को इविवि कुलपति के रूप में कार्यभार ग्रहण किया था।
इलाहाबाद विवि के कुलपति हांगलू के खिलाफ लगाये जा रहे आरोपों को राष्ट्रपति भवन से अनुमति मिलने के साथ ही मानव संसाधन मंत्रालय ने जांच के आदेश दे दिए है। इसके पहले विवि की पूर्व अध्यक्षा ऋचा सिंह द्वारा प्रधानमंत्री को पत्र लिखे गए पत्रों और लगाये गए आरोपों के जांच के लिये आदेश हो चुका है। कुलपति पर वित्तीय अनियमितता सहित कई पदों को स्वयं सृजित करना, शिक्षक भर्ती में मनमानी छात्रों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मनमाने तरीके से मुक़दमे, छात्रों का निष्कासन और विवि में शिक्षकों से अमर्यादित व्यवहार और कुलपति द्वारा गंभीर आरोपों से घिरे लोगों को जिम्मेदार पदों पर आसीन करना जैसे कई आरोप लगे हैं।