शिखा पाण्डेय,
जैसे जैसे चुनावों का मौसम छाता है, अलग अलग चुनावी तैयारियां भी जोर शोर से शुरू हो जाती हैं। ‘वोटर’, जो चुनाव से पूर्व भगवान से भी बढ़कर होते हैं, उनकी सुविधाओं की सभी तैयारियां की जाती हैं। ऐसी ही एक बेहद अहम् और ख़ास सुविधा लेकर आई है सोशल नेटवर्किंग साइट ‘फेसबुक’। आपके लिए ख़ुशख़बरी यह है कि यदि आपका वोटर कार्ड नहीं बन पाया है, तो बिल्कुल निश्चिन्त रहिए। आप यदि फेसबुक पर हैं तो आप मतदाता बन सकते हैं।
अगले साल यूपी, उत्तराखंड और पंजाब में विधान सभा चुनाव होने वाले हैं। अगर आप इन राज्यों के रहने वाले हैं और अब तक वोटर नहीं बन पाए हैं, तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप अपना कीमती वोट अपनी पसंदीदा कैंडिडेट को दे सकते हैं। फेसबुक इस सुविधा के लिए एक नया फीचर ला रहा है।
इस फीचर की मदद से 18 साल या उस से अधिक उम्र के लोग राष्ट्रीय मतदाता सेवा (नेशनल वोटर सर्विस) पोर्टल से जुड़ सकते हैं। 8 अक्टूबर से फेसबुक यूजर्स को ‘रजिस्टर टू वोट’ का मैसेज मिलेगा। इस मैसेज में दिए गए ‘रजिस्टर टू वोट’ का बटन दबाते ही आप चुनाव आयोग के पोर्टल से सीधे जुड़ जाएंगे, जहां दिए गए निर्देशों के अनुसार अपनी जानकारी मुहैया करा कर आप मतदाता बन सकते हैं।