यमन संघर्ष में 30 लड़ाकों की मौत, ताइज पर कब्जे की कोशिश

कोमल झा| Navpravah.com

यमन के दक्षिण पश्चिमी प्रांत तेज में विद्रोही शीया हौती सश समूह और यमन सेना के बीच जारी संघर्ष में करीब 30 लोग मारे गए और सैकड़ों लोग घायल हो गए। एक स्थानीय सैन्य अधिकारी के हवाले से कहा, तेज के हौती नियंत्रण वाले राष्ट्रपति भवन परिसर पर कब्जे के उद्देश्य से दो दिनों से लगातार भीषण संघर्ष शनिवार को भी जारी रहा।

उन्होंने कहा कि शिया हौती विद्रोहियों को परिसर के निकट एक प्रमुख सैन्य अड्डे से भी खदेड़ दिया गया। तेज व पड़ोसी प्रांतों के कई अस्पतालों के स्थानीय चिकित्सकों के अनुसार, लड़ाई में 20 हौती बंदूकधारी और यमन की आधिकारिक सेना के 10 जवान मारे गए।

अधिकारियों ने बताया कि हुथी कहलाने वाले शिया विद्रोहियों ने कल शहर के पश्चिमी हिस्से पर फिर से कब्जा करने की कोशिश की। वहीं दूसरी ओर सउदी नीत गठबंधन ने हुथियों को आगे बढ़ने से रोकने के लिए दर्जन भर से अधिक हवाई हमले किए ।

अधिकारियों ने नाम नहीं बताने की शर्त पर बताया कि यमन में जारी गह युद्ध में हुथी विद्रोही अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मान्यता प्राप्त सरकार के साथ जुडे़ लड़ाकों के खिलाफ लड़ रहे हैं । सउदी नीत गठबंधन ने मार्च 2015 में हुथियों के खिलाफ हवाई हमले शुरू किए ।  उन्होंने बताया कि हुथियों ने एक साल पहले ताइज पर कब्जा कर लिया था लेकिन पिछले सप्ताह ही सरकार समर्थक बलों ने उन्हें पश्चिमी शहर से बाहर कर दिया और ताइज शहर के लिए रास्ता फिर से खोल दिया था ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.