प्रमुख संवाददाता,
तुर्की के इस्तांबुल स्थित अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए बम धमाके में 50 लोगों के मारे जाने की खबर है जबकि 100 से अधिक लोग घायल हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार, तीन आत्मघाती हमलावरों ने यहां खुद को उड़ा लिया, जिसके बाद हवाई अड्डे पर भगदड़ मच गई। सुरक्षाकर्मियों ने जांच की शुरुआत में बताया कि इस आत्मघाती बम धमाके में इस्लामिक स्टेट का हाथ हो सकता है। हवाई अड्डे पर 3 आत्मघाती हमलावरों द्वारा खुद को उड़ाए जाने के पहले फायरिंग करने की बात भी सामने आ रही है। जानकारी में मुताबिक़, खुद को उड़ाने के पहले हमलावरों ने कलाशनिकोव राइफ़ल से फायरिंग भी की। इस सम्बन्ध ने तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिलदिरिम ने इस बाबत जानकारी दी कि मंगलवार रात को इस्तांबुल के अतातुर्क अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हुए तीन आत्मघाती बम विस्फोटों के बाद जो संकेत मिल रहे हैं, उससे लगता है कि इसके पीछे आतंकी संगठन आईएसआईएस का हाथ है। उन्होंने पत्रकारों को जानकारी दी कि कि ताजा सूचना के मुताबिक मरने वालों की संख्या बढ़कर 50 हो गई है। सुरक्षा के मद्देनज़र हमले के बाद विमानों की आवाजाही रोक दी गई है और लोगों से कहा गया है कि वे अतातुर्क हवाई अड्डे से दूरी बनाये रखें। जिससे किसी भी तरह की दुर्घटना से बचा जा सके। गौरतलब है कि अमरीकी विदेश विभाग ने हाल ही में अपने नागरिकों के लिए चेतावनी जारी किया था कि यदि वे तुर्की जाएं तो सावधानी बरतें।