अर्जेंटीना के राष्ट्रपति ने मेस्सी से राष्ट्रीय टीम न छोड़ने का किया आग्रह

शिखा पाण्डेय,

लियोनल मेस्सी के अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल से सन्यास लेने की खबर से विश्व भर से उनके फैंस के साथ पूरा अर्जेंटीना बहुत दुःखी है। इसलिए अर्जेंटीना के महान फुटबॉलर डिएगो माराडोना और देश के राष्ट्रपति मौरिसियो मैक्री ने लियोनल मेस्सी से आग्रह किया है कि वह राष्ट्रीय टीम को नहीं छोड़े।

बता दें कि मेस्सी चिली के खिलाफ कोपा अमेरिका फुटबॉल चैम्पियनशिप के शूटआउट में स्पाट-किक चूकने के बाद आंख में आंसू लिए मैदान से बाहर चले गए थे। अर्जेंटीनी टीम चिली से हारकर खिताब गंवा बैठी। मेस्सी ने बाद में पत्रकारों से कहा कि वह संन्यास ले रहे हैं, जिससे अर्जेंटीनी फुटबॉल में हलचल मच गई क्योंकि लोग रुस में होने वाले 2018 विश्व कप में उनसे काफी उम्मीदें लगाए हैं।

माराडोना के हवाले से ला नासियोन आनलाइन अखबार ने लिखा, “उसे रुकना ही होगा क्योंकि उसके पास अभी खेलने के लिये काफी दिन हैं।” उन्होंने कहा, “वह विश्व चैम्पियन बनने रुस जाएगा।” उनतीस वर्षीय मेस्सी को दुनिया का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी माना जाता है, लेकिन अर्जेंटीना के साथ अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के फाइनल में यह उनकी चौथी हार थी।

राष्ट्रपति मैक्री ने भी बार्सिलोना के सुपरस्टार से अर्जेंटीनी टीम में कायम रहने की अपील की है। मैक्री के प्रवक्ता ने फोन पर कहा, “उन्होंने उसे फोन किया और बताया कि वह राष्ट्रीय टीम के प्रदर्शन से कितना गर्व महसूस करते हैं और उनसे कहा कि वह आलोचनाओं पर ध्यान नहीं दें।”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.