पैंगौंग झील के फिंगर क्षेत्र में अभी डिसएंगेजमेंट नहीं हुआ है. इसको लेकर भारत-चीन सेना कोर कमांडरों के बीच जल्द ही वार्ता प्रारम्भ होगी.
अभी तक तनाव समाप्त नहीं होने को लेकर हिंदुस्तान पर आरोप लगाया है व बोला है कि हिंदुस्तान इस आधे रास्ते से कार्य पूरा करेगा व आम सहमति बनाएगा.
चीन ने मंगलवार को बोला कि सीमा के अधिकांश अग्रिम मोर्चे पर दोनों राष्ट्रों के सैनिक पीछे हट चुके हैं व अब बाकी मुद्दों को सुलझाने के लिए अगले दौर के सैन्य बातचीत की तैयारी चल रही है.
चीनी विदेश ऑफिस ( Chinese Foreign Office ) को हवाले से चाइना के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने लिखा है कि पीपी 14, 15 व 17 ए से डिसएंगेजमेंट का कार्य पूरा हो चुका है.
ये दावा चाइना ने किया है. चाइना ने बोला है कि विवादित क्षेत्रों में से अधिकांश में उसकी सेना पीछे हट गई है व डिसएंगेजमेंट ( Disengagement ) की प्रक्रिया लगभग पूरी हो गई है.
वास्तिवक नियंत्रण रेखा ( Line of Actual Control ) पर हिंदुस्तान व चाइना के बीच कई महीनों से चला रहा तनाव ( India China Tension ) अब कम हो रहा है व विवादित इलाके से दोनों राष्ट्रों की सेना वापस लौट रही हैं.