स्पोर्ट्स डेस्क | नवप्रवाह न्यूज़ नेट्वर्क
कलाई के स्पिनर कुलदीप यादव ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा, “जब भी मैं धोनी के साथ खेलता था, मुझे अपने कोच की अनुपस्थिति कभी महसूस नहीं होती थी।

कुलदीप ने आगे कहा, “ धोनी मुझसे बहुत अच्छी तरह से बात करते थे और मुझे बहुत सलाह देते थे। वह हमेशा मुझे गेंद को स्पिन करने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए कहते थे और विकेट के पीछे रहकर वह काफी दबाव हटा देते थे।”
वहीं, स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ एमएस धोनी कितने अच्छे विकेटकीपर हैं, ये हर कोई जानता है। इसके अलावा वे DRS का बहुत अच्छा इस्तेमाल करते हैं।
चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव ने ये भी कहा है कि महेंद्र सिंह धोनी ने उनको और उनके साथी गेंदबाज युजवेंद्र चहल को अच्छे तरीके से हैंडल किया था।
दरअसल, धोनी की तारीफ ये खिलाड़ी इसलिए भी करते हैं, क्योंकि वे विकेट के पीछे रहकर सारी रणनीति बनाते हैं और फील्ड भी सेट करते हैं।
खुद कप्तान विराट कोहली भी कई बार इस बात को कबूल चुके हैं कि एमएस धोनी हमेशा उनके कप्तान रहेंगे। वहीं, धोनी की कप्तानी में अपना डेब्यू करने वाले कुलदीप यादव मानते हैं कि धोनी के सिर्फ टीम में होने से उनको बहुत फायदा मिलता है।
भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने सालों पहले कप्तानी से इस्तीफा दे दिया था, लेकिन उसके बाद भी वे भारतीय टीम के खिलाड़ियों के लिए कप्तान बने रहे।















