आनंद द्विवेदी
ब्रसेल्स में मोदी पूरी तैयारी के साथ भाषण देते नज़र आये. एक ओर जहाँ उन्होंने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई, वहीँ पिछली सरकार को आड़े हाथ भी लिया.
भ्रष्टाचार, आतंकवाद,अर्थव्यवस्था जैसे मुद्दों पर बोलते हुए पीएम मोदी ने हॉल में बैठे सभी आगंतुकों का भरपूर अभिवादन प्राप्त किया. पीएम मोदी ने आधार कार्ड से गैस सब्सिडी एकॉउंट होल्डर के खाते में सीधे भेजने का भी उल्लेख किया. किस प्रकार उनके उठाये क़दमों से प्रधानमंत्री जन धन योजना को कार्यान्वित किया गया. किस प्रकार यूरिया का उत्पादन नीम कोटिंग से किया गया.
मोदी ने तंज कसते हुए पिछली सरकार को आड़े हाथो लिया. मोदी ने कहा कि,”अगर मोदी के खिलाफ कहीं जोर से आवाज़ आई है तो समझिये की मोदी ने कहीं चाबी टाइट की है.” आतंकवाद पर बोलते हुए पीएम ने कहा देश पिछले 40 वर्षों से आतंकवाद से जूझ रहा है. उन्होंने इसे वैश्विक समस्या बताते हुए सबको मिलकर इसे नियंत्रित करने की बात पर ज़ोर दिया.