अमित द्विवेदी,
देश में रोज़गार को एक नई दिशा देने के लिए केंद्र सरकार पुरज़ोर कोशिश में लगी है. इसी क्रम में स्टैंडअप इंडिया कार्यक्रम के तहत आगामी 5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोएडा में 151 महिला चालकों को मुफ़्त ई रिक्शा प्रदान करेंगे. ये सभी महिला चालक दिल्ली और आस पास के इलाके की हैं.
रोज़गार को लेकर केंद्र सरकार स्टैंडअप इंडिया कार्यक्रम के तहत सराहनीय कार्य करने जा रही है. नोएडा में 151 महिलाओं को मुफ़्त रिक्शा दिया जाएगा, जिनमे से 21 ट्रांसजेंडर भी शामिल होंगी. कार्यक्रम से जुड़े हुए एक अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत कुल 5100 लोगों को मुफ़्त वितरण का लाभ दिया जाएगा.
कार्यक्रम से जुड़े एक अधिकारी ने बताया कि ट्रांसजेंडर्स को प्रोत्साहित करने के लिए पहले 151 लाभार्थियों में से 21 ट्रांसजेंडर्स को भी शामिल किया गया है. इन्हें रिक्शा सिर्फ दिया ही नहीं जाएगा बल्कि इन्हें बाकायदा प्रशिक्षित भी किया जाएगा. जिससे इन्हें किसी तरह की किसी समस्या का सामना न करना पड़े. यही नहीं, महिलाओं को सेल्फ डिफेन्स की ट्रेनिंग भी दी जा रही है, जिससे ये किसी विषम परिस्थिति में अपनी रक्षा स्वयं कर सकें.