Amit Dwivedi @Navpravah.com
बाली (इंडोनेशिया) में कैद अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन को डर है कि मुम्बई में कोई उसकी जान न ले ले। छोटा राजन को भारत वापस लाने के लिए पुलिस और सीबीआई बाली पहुँच गई है और कुछ अधिकारियों ने राजन से मुलाक़ात भी की है।
एक निजी समाचार चैनल को छोटा राजन ने बताया कि मुझे मुम्बई में जान का खतरा है क्योंकि मुम्बई पुलिस के कुछ लोग अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद से मिले हुए हैं जो मुझे ख़त्म करना चाहते हैं। गौरतलब है कि छोटा राजन को जल्दी ही भारत लाया जा सकता है। छोटा राजन ने दिल्ली सरकार पर विश्वास जताते हुए कहा कि दिल्ली सरकार मेरे साथ न्याय करे। मुम्बई पुलिस ने मेरे साथ बहुत अत्याचार किया है और इसके कुछ अधिकारी दाऊद से मिले हुए हैं, जो मौका पाते ही मुझे मार डालने की कोशिश करेंगे।
छोटा राजन ने कहा कि उसके ऊपर तमाम झूठे मुकदमे दर्ज़ किए गए हैं। भारत सरकार पर भरोसा जताते हुए उसने कहा कि मुझे सरकार जहां रखना चाहे मैं रहूँगा।
इस बीच छोटा राजन को भारत लाए जाने की सारी प्रक्रिया भारतीय दूतावास ने पूरीे कर दी हैं। अब इंडोनेशिया की तरफ से जितना समय लगेगा, उसी पर निर्भर है कि छोटा राजन कब तक भारत लाया जा सकेगा।