इंद्रकुमार विश्वकर्मा @ नवप्रवाह.कॉम
आस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेट कप्तान एडम गिलक्रिस्ट गुरुवार को भारत में आस्ट्रेलिया के पहले शिक्षा राजदूत के रूप में नियुक्त किये गए हैं। आस्ट्रेलिया के शिक्षा मंत्री क्रिस्टोफर पाइन ने इसकी घोषणा वार्षिक मंत्रिस्तरीय वार्ता और 24 अगस्त को तीसरे भारत-आस्ट्रेलिया शिक्षा परिषद की बैठक में भाग लेने से पहले ही कर दी है।
पाइन ने कहा कि मुझे एडम गिलक्रिस्ट को पहले आस्ट्रेलिया-भारत शिक्षा राजदूत के तौर पर घोषित करते हुए काफी खुशी हो रही है। आस्ट्रेलिया और भारत के बीच द्विपक्षीय शिक्षा रिश्ते के विकास में एडम एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। भारत के लोग उन्हें एक महान क्रिकेटर के रूप में देखते हैं और ये बात उनके साथ है। इस गरिमा को वो इस क्षेत्र में भी बनाए रखेंगे, इसकी मुझे पूरी उम्मीद है।
भारत में आस्ट्रेलिया का शिक्षा राजदूत बनाए जाने पर एडम काफी उत्साहित हैं। उन्होंने कहा कि मुझे इस किरदार के लिए चुना गया, इससे मैं काफी सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मुझे भारत और आस्ट्रेलिया के रिश्ते को मजबूत करने का अवसर मिला है।उन्होंने ये भी कहा कि शिक्षा का किसी भी देश के विकास में काफी योगदान होता है और भारत भी उन्ही देशो में हैं जो दिन प्रतिदिन विकास की ओर बढ़ रहा है।
गिलक्रिस्ट अगले सप्ताह शिक्षा मंत्री क्रिस्टोफर पाइन के साथ नई दिल्ली में होंगे।