FTII के छात्रों की गिरफ्तारी पर हैरान केजरीवाल, कहा दिल्ली में चलाओ क्लास, चौतरफा विरोध

अमित द्विवेदी@नवप्रवाह.कॉम,

अमित द्विवेदीपुणे स्थित भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) में पुलिस की कार्रवाई पर  दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने हैरानी जताई। साथ ही छात्रों को अस्थायी तौर पर कक्षाओं के संचालन के लिए दिल्ली में ही जगह मुहैया कराने की पेशकश की। यही नहीं पूरे देश में पुलिस की इस कार्रवाई का विरोध शुरू हो गया है।

एफटीआईआई के छात्रों पर पुलिसिया कार्रवाई पर हैरानी जताते हुए अरविन्द केजरीवाल ने तीन ट्वीट किया। केजरीवाल ने अपने ट्वीट के ज़रिए कहा कि विश्व प्रतिष्ठित संस्थान को गलत फैसले की वजह से बर्बाद किया जा रहा है।


केजरीवाल ने स्पष्ट किया कि दिल्ली सरकार अस्थायी व्यवस्था को संपूर्ण संस्थान में बदलने के लिए भी तैयार है।


एनएसयूआई सहित देश के तमाम छात्र संगठनों ने इस कार्यवाही का घोर विरोध किया है। छात्र संगठनों ने इसे तानाशाही का नाम दिया है। विद्यार्थी संगठनों का कहना है कि ईद तरह से सरकार शिक्षा को भी भ्रष्ट करती नज़र आ रही है।

निदेशक प्रशांत पथराबे का घेराव करने के मामले में दंगा और अन्य अपराध के आरोप में आधी रात को पुलिस ने पुणे में एफटीआईआई के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया। बता दें कि संस्थान के छात्र पिछले 69 दिन से हड़ताल पर हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.