न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
नई दिल्ली। दिल्ली के कैपिटल पब्लिक स्कूल द्वारा इस वर्ष भी जन्माष्टमी महोत्सव का आयोजन अत्यंत धूमधाम से किया गया। यह कार्यक्रम पिछले 44 वर्षों से लगातार आयोजित किया जा रहा है। आयोजन में इस वर्ष भी हज़ारों की संख्या में श्रद्धालु और दर्शक दूर-दूर से कार्यक्रम का आनंद उठाने के लिए आए।
बच्चों द्वारा भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को अत्यंत सुंदर और भावपूर्ण ढंग से दर्शाया गया। बाल गोपाल की लीलाओं, माखन चोरी, और रासलीला जैसी झांकियों ने दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों की कला, समर्पण और प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
इस भव्य आयोजन के सूत्रधार रहे कैपिटल पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर एवं वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मेंदीरत्ता, जो अपने परिवार सहित इस कार्यक्रम को हर वर्ष आयोजित करते हैं। उनका उद्देश्य केवल धार्मिक आयोजन नहीं, बल्कि बच्चों में सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना और समाज में सौहार्द का संदेश देना है।
कार्यक्रम में स्थानीय गणमान्य व्यक्तियों, अभिभावकों और समाजसेवियों की भी उपस्थिति रही। कैपिटल पब्लिक स्कूल द्वारा आयोजित जन्माष्टमी महोत्सव अब केवल एक विद्यालय का आयोजन नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है। वरिष्ठ समाजसेवी अशोक मेंदीरत्ता और उनके परिवार का योगदान इस परंपरा को जीवंत बनाए रखने में सराहनीय है।