सौम्या केसरवानी | navpravah.com
नई दिल्ली | शराब नीति घोटाला मामले में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया था, जिसकी जमानत याचिका पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। सीएम केजरीवाल को पहले ईडी ने अपनी कस्टडी में लिया था, लेकिन उस मामले में जमानत मिलने के बाद सीबीआई ने फिर उन्हें जेल से ही गिरफ्तार कर लिया था।
ईडी मामले में कोर्ट ने पहले से ही सीएम की रिहाई का आदेश दिया था, अब आज सीबीआई इस मामले में उनकी जमानत याचिका पर सुनवाई करेगी और फिर यह तय करेगी कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं! सीएम की जमानत याचिका पर जस्टिस सूर्यकांत, जस्टिस सीटी रविकुमार और जस्टिस उज्जल भुइयां की स्पेशल बेंच सुनवाई कर रही है।
सीएम के मामले की सुनवाई के लिए दो नंबर एलॉट किया गया है। लोगों के बीच यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है, क्योंकि शराब नीति घोटाले का आरोप सीएम के दामन में दाग लगा दिया है, केजरीवाल ने इसे राजनीतिक साजिश बताते हुए चुनौती दी है और न्याय की गुहार लगाई है।
सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली शराब घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में 27 अगस्त को भारत राष्ट्र समिति की नेता के. कविता को जमानत दी थी। अदालत ने उन्हें जमानत देते हुए कहा कि यह नहीं कहा जा सकता कि वह पढ़ी-लिखी हैं या विधायक या सांसद हैं तो उन्हें पीएमएलए एक्ट के प्रावधानों का लाभ से वंचित रखा जा सकता है।
बता दें कि दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को भी 9 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली थी। शराब घोटाले में गिरफ्तार मनीष सिसोदिया को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई थी, मनीष सिसोदिया 17 महीने से तिहाड़ जेल में बंद थे।