सौरव गांगुली ने बताया इंडिया-पाकिस्तान के बीच कौन करा सकता है मैच ?

स्पोर्ट्स डेस्क। BCCI की कमान संभालने जा रहे पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने बताया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कौन करा सकता है। Sourav Ganguly ने बताया है कि ये काम दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों को करना है। इसी के बाद एक दूसरे के चिर प्रतिद्वंदी टीमों के बीच द्विपक्षीय क्रिकेट मैच हो पाएगा।

Sourav Ganguly ने इस बड़े बयान में कहा है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान की अनुमति से ही भारत और पाकिस्तान के बीच कोई द्विपक्षीय सीरीज हो सकती है। भारत बनाम पाकिस्तान द्विपक्षीय सीरीज को बहाल कराने के सवाल पर यहां गांगुली ने कहा, “आपको ये सवाल मोदी और पाकिस्तान के प्रधानमंत्री से पूछना चाहिए।

Team India के पूर्व कप्तान Sourav Ganguly ने कहा, “हां जरूर हमें इसकी अनुमति लेनी होगी, क्योंकि विदेशी दौरे सरकार के जरिए होते हैं। इसलिम हम इस सवाल का जवाब नहीं दे सकते।” गौरतलब है कि आखिरी बार भारत और पाकिस्तान के बीच द्विपक्षीय सीरीज साल 2012 में हुई थी। भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन वनडे और 2 टी20 इंटरनेशनल मैचों की मेजबानी की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.