- Deसुनील यादव | Navpravah.com
भारत-श्रीलंका एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मैच आज सुबह 11.30 बजे से मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम पर खेल जाएगा। जहां भारत के लिए यह मुकाबला करो या मरो का होगा, वहीं श्रीलंकन टीम इस मैच को जीतकर पिछले 20 सालों से भारत के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज न जीत पाने के सूखे को खत्म करना चाहेगी।
बता दें कि श्रीलंका ने भारत में पिछली द्विपक्षीय सीरीज 1997 में 3-0 से जीती थी। पिछला मैच जीत कर श्रीलंकन टीम के हौसले आसमान पर हैं और वह दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज अपने नाम करने के लिए मोहाली के मैदान पर उतरेगी। इसके अलावा अगर टीम इंडिया की बात करें, तो विराट कोहली की अनुपस्थिति टीम को खली है पर भारतीय टीम को सीरीज में वापसी करना आता है।
गौरतलब है कि पिछली बार 2016 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 1-4 से सीरीज हारा था, उसके बाद भारतीय टीम ने लगातार 7 सीरीज जीते हैं। अगर भारत आज मोहाली में हार जाता है, तो उसके लगातार 7 सीरीज जीतने का कारवां यहां थम जाएगा। बहरहाल टीम इंडिया ने पिछले दो दिनों से बैटिंग पर बेहद अभ्यास किया है और आज भारत के बल्लेबाजों द्वारा जमकर खेलने की उम्मीद जताई जा रही है।