प्राइमरी स्कूल में कलेक्टर ने खाया मिड डे मील, सोशल मीडिया पर हुई जमकर तारीफ़ 

अविनाश कुमार शरण
एनपी न्यूज़ डेस्क । Navpravah.com
 
छत्तीसगढ़ के एक आईएएस ऑफिसर ने सादगी की एक नई मिसाल समाज के सामने पेश की है। आईएएस ऑफिसर होते हुए भी इन्होंने अपनी बच्ची का दाखिला एक सरकारी स्कूल में कराया और इससे पहले इनकी बेटी आंगनवाड़ी स्कूल में भी पढ़ चुकी है। आईएएस ऑफिसर तब सुर्खियों में आए जब वह अपनी बेटी के साथ सरकारी स्कूल के मिड डे मील खाते दिखे। 
 
सोशल मीडिया के जमाने में इस आईएएस ऑफिसर की सादगी की तस्वीर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर के पीछे की कहानी वाकई सादगी की मिसाल है। कलेक्टर इस तस्वीर में अपनी बच्ची और अन्य बच्चों के साथ मिड डे मील खाते नजर आ रहे हैं। यह आईएएस ऑफिसर अवनीश कुमार शरण हैं, जो छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिला के कलेक्टर हैं। 
 
बता दें कि अवनीश कुमार शरण जिले के कलेक्टर हैं, बावजूद इसके उनकी बेटी एक मामूली से सरकारी प्राइमरी स्कूल में अपनी शिक्षा प्राप्त कर रही है। कलेक्टर साहब अक्सर इस स्कूल में आते रहते हैं। एक दोपहर जब वह स्कूल पहुंचे, तो उनकी बेटी खाना खा रही थी, तो वे भी उनके साथ मिड डे मील खाने लगे। 
 
इस तस्वीर के सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद लोग कलेक्टर अवनीश कुमार की सादगी की बहुत तारीफ कर रहे हैं। एक ट्विटर यूजर गगन कुमार लिखते हैं, “अवनीश कुमार ने अपनी बच्ची को सरकारी स्कूल में दाखिला कराकर सादगी की मिसाल पेश की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.