सौम्या केसरवानी । navpravah.com
नई दिल्ली | अलीगढ़ में एक युवक को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया है, प्रेम विवाह के डेढ़ साल बाद युवती गायब हो गई| युवती के गायब होने के बाद मायके ने ससुरालियों पर दहेज के उत्पीड़न दर्ज करा दिया, जब खोजबीन के बाद पुलिस ने उसे किसी दूसरे के साथ पकड़ लिया तो युवती ने उस पर सामूहिक दुष्कर्म का आरोप लगा दिया।
पुलिस ने उस दूसरे युवक को पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म के आरोप में उस दूसरे व्यक्ति को जेल भेज दिया, मगर पहले युवती से प्रेम विवाह करने वाला युवक व उसका परिवार दहेज उत्पीड़न के मुकदमे से घिरा है और उससे बचने के लिए भटक रहा है।
दरअसल, जुलाई में युवती के पिता ने अपनी बेटी के दहेज उत्पीड़न, मारपीट, बेटी को गायब करने संबंध में मुकदमा दर्ज कराया, इस मुकदमे में कहा कि उनकी बेटी ने इलाके के ही युवक से परिवार की बिना मर्जी के खिलाफ प्रेम विवाह किया था, उसके बाद से ही उसका दहेज के लिए उत्पीड़न हो रहा था।
मुकदमे के आधार पर जब पुलिस ने विवेचना शुरू की तो सीसीटीवी की मदद से उसे एक सप्ताह बाद ही क्षेत्र के दूसरे गांव के एक युवक संग बरामद कर लिया गया, जब युवती से पूछताछ शुरू हुई तो उसने दूसरे युवक पर यह कहते हुए आरोप लगा दिया कि, ससुरालियों द्वारा मारपीट की गई थी, जब इस वाक्ये के बाद वह अपने मायके जा रही थी।श, तभी इस आरोपी प्रशांत ने उसे अपने एक अन्य साथी मनोज की मदद से पकड़ लिया और सामूहिक दुष्कर्म किया।