सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो ने 2016 में हुए अपराध और राज्यवार का ब्योरा जारी किया है। इस रिपोर्ट में महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में उत्तर प्रदेश ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है, उत्तर प्रदेश महिलाओं के साथ हो रहे अपराध में सबसे आगे है।
2016 में उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ कुल 49,262 मामले दर्ज किए गए, जो राष्ट्रीय अपराध का 14.5% है। जबकि इस मामले में पश्चिम बंगाल दूसरे स्थान पर रहा। 2016 में हुए कुल अपराध की दर के मामले में दिल्ली ने देश के सभी राज्यों को पीछे छोड़ दिया है, दिल्ली में अपराध की दर ने राष्ट्रीय अपराध दर को भी मात दे दी है।
जहां राष्ट्रीय अपराध दर 55.2% रही वहीं, दिल्ली में यह 160.4% रही। इस लिहाज से यह रिपोर्ट दिल्लीवालों के लिए चिंता का कारण बन सकती है, और यह रिपोर्ट सरकार के लिए भी चिंताजनक होनी चाहिए, ताकि अपराध पर रोकथाम लग सके।