एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार जल्द ही महाराष्ट्र के मकोका कानून के तर्ज पर उत्तर प्रदेश में यूपी कोका का सख्त कानून बनाने जा रही है। इस कानून से योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तरप्रदेश में माफिया और गैंगस्टर्स पर नकेल कसने की पूरी तैयारी कर चुकी है।
उत्तर प्रदेश सरकार की कैबिनेट मीटिंग में उत्तर प्रदेश कंट्रोल ऑफ़ ऑर्गनाइज्ड क्राइम एक्ट (यूपी कोका) बिल को इस कैबिनेट में मंजूरी दे दी गई है। महाराष्ट्र सरकार के मकोका कानून के तर्ज पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस कानून को यूपी कोका के नाम से लाने जा रही है।
यूपी कोका के तहत किसी अपराधी को गिरफ्तार किया जाता है, तो उसकी सुनवाई विशेष अदालत में की जाएगी। ऐसे सुनवाई के लिए पूरे राज्य में विशेष अदालतों का निर्माण किया जाएगा। योगी सरकार इस बिल को विधानसभा में गुरुवार को पेश करेंगे।
यूपी सरकार के प्रवक्ता सिद्धार्थनाथ के मुताबिक, यूपी कोका के सख्त कानून से प्रदेश में भू-माफिया, खनन माफिया और संगठित अपराध पर रोक लगेगी। गौरतलब है कि 2007 में मायावती इस कानून को प्रदेश में लागू कराना चाहती थी, लेकिन मौजूदा केंद्र की कांग्रेस सरकार ने मायावती को इस कानून को लागू करने की अनुमति नहीं दी थी।