सौम्या केसरवानी | Navpravah.com
कानपुर के चंदारी स्टेशन के पास की एक घटना सामने आयी है, चलती ट्रेन से मां-बेटी के छलांग लगा देने का मामला सामने आया है, मीडिया की खबरों के अनुसार दोनों के सिर में चोटें आई है और दोनों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
कोलकाता की रहने वाली महिला अपनी बेटी के साथ दिल्ली आ रही थी, दोनों हावड़ा से ट्रेन में चढ़ी थीं। महिला ने बताया कि कुछ लड़के हावड़ा से ही ट्रेन में चढ़ें थे और दोनों महिलाओं को परेशान करने लगे थे, ट्रेन में उन लोगों ने उसकी बेटी के साथ काफी देर तक छेड़छाड़ की, बेटी को बचाने के लिए वो उसे लेकर चलती ट्रेन से कूद गई। महिला ने इस बात की शिकायत ट्रेन में बैठे पुलिस से भी की, लेकिन पुलिस ने दोनों की कोई मदद नहीं की। इसके बाद बदमाश और ज्यादा दोनों को परेशान करने लगे, तब वह अपनी बेटी को लेकर ट्रेन से कूद गई।
ट्रेन के गार्ड ने मां-बेटी को ट्रेन से छलांग लगाते हुए देख लिया, उसने इसकी जानकारी जीआरपी को दी, सूचना पाकर मौके पर जीआरपी पहुंची और मां और बेटी इलाज के लिए पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है, वहां उनका इलाज चल रहा है, पुलिस ने बताया कि उन्हें इस बाबत शिकायत मिली है, इस मामले की जांच की जा रही है।