#MeToo कैंपेन: आफरीन का दर्द आपको भी रुला सकता है

PC: Inuth.com

पारुल पाण्डेय | Navpravah.com

सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन के ज़रिए कई ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं है, जो आपको दहला देंगी, चौंका देंगी और दुखी कर देंगी। यौन उत्पीड़न के खिलाफ पूरी दुनिया से तमाम महिलाएं अपने दर्द को बेबाक तरीके से रख रही हैं। मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना इन दिनों बेहद चर्चित है, जिसमें एक सौतेला पिता अपनी बेटी की अस्मत लूटकर उसे आजीवन सदमे में रहने के लिए विवश कर देता है।

इस कड़ी में उत्तर प्रदेश की एक लड़की आफरीन खान का विडियो सामने आया है। यहाँ आफरीन अपने साथ हुए यौन उत्पीड़न को एक कविता के जरिए लोगों के सामने रख रही हैं। यह कविता Tape A Tale नामक यूट्यूब चैनल पर अपलोड की गई है। इतना ही नहीं इस कविता को अबतक तक़रीबन 7 लाख लोगों ने देखा है। कविता का शीर्षक ‘क्या याद है आपको ?’ नाम से वायरल है। जहाँ आफरीन अपने सौतेले पिता की शिकायत अपने सगे पिता से कर रही है। उन्होंने बचपन में उनके साथ हुए उस हादसे की चर्चा की है, जिससे वह आज भी काँप जाती है। आफरीन ने अपने सगे अब्बा से शिकायत करते हुए  कहा है, कि आपके पास शायद मेरे और मां के लिए वक्त नहीं था…और किस तरह एक दिन आपने तलाक..तलाक..तलाक बोलकर अचानक हमसे नाता तोड़ लिया था, जिसके बाद माँ ने एक और शादी कर ली थी।

कविता में आफरीन आगे अपने पिता से बताती है कि ‘क्या आपको पता है, उस रात जब मां मुझे अकेले छोड़कर किसी काम से लखनऊ चली गई थीं, मुझे अकेले पाकर वह (सौतेला पिता) बिस्तर में घुस गया था। और मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा।’ आफरीन के साथ 11 साल की उम्र में घटी इस घटना के बाद वह आज भी खुद को उसी कमरे में बंद पाती है। जहाँ उसने खुदको यौन उत्पीड़न से बचाया था।

हॉलीवुड से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ये पता चलता है कि समूचे संसार में कितने लोगों की आवाज़ को दबाया जा चुका है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक निर्देशक के कुकृत्य का पर्दाफाश करके सबको चौंका दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.