पारुल पाण्डेय | Navpravah.com
सोशल मीडिया पर #MeToo कैंपेन के ज़रिए कई ऐसी घटनाएं सामने आ रहीं है, जो आपको दहला देंगी, चौंका देंगी और दुखी कर देंगी। यौन उत्पीड़न के खिलाफ पूरी दुनिया से तमाम महिलाएं अपने दर्द को बेबाक तरीके से रख रही हैं। मानवता को शर्मसार कर देने वाली एक घटना इन दिनों बेहद चर्चित है, जिसमें एक सौतेला पिता अपनी बेटी की अस्मत लूटकर उसे आजीवन सदमे में रहने के लिए विवश कर देता है।
कविता में आफरीन आगे अपने पिता से बताती है कि ‘क्या आपको पता है, उस रात जब मां मुझे अकेले छोड़कर किसी काम से लखनऊ चली गई थीं, मुझे अकेले पाकर वह (सौतेला पिता) बिस्तर में घुस गया था। और मेरे साथ गलत हरकतें करने लगा।’ आफरीन के साथ 11 साल की उम्र में घटी इस घटना के बाद वह आज भी खुद को उसी कमरे में बंद पाती है। जहाँ उसने खुदको यौन उत्पीड़न से बचाया था।
हॉलीवुड से शुरू हुआ यह सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस तरह की घटनाएं सामने आ रही हैं, जिससे ये पता चलता है कि समूचे संसार में कितने लोगों की आवाज़ को दबाया जा चुका है। हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने एक निर्देशक के कुकृत्य का पर्दाफाश करके सबको चौंका दिया था।