गौड़ सिटी डबल मर्डर केस में हुई बेटे की गिरफ्तारी, जुर्म कबूला

डबल मर्डर केस
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
ग्रेटर नोएडा में मां-बेटी की हत्या के बाद फरार नाबालिग बेटे को वाराणसी से गिरफ्तार कर लिया गया है। ग्रेटर नोएडा पुलिस ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि मां और बहन की हत्या उसी लड़के ने की थी और उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया है।
पुलिस के अनुसार, नाबालिग ने बताया कि वह पढ़ाई पर मां की डांट और छोटी बहन को मिल रहे ज्यादा प्यार से गुस्सा था। नाबालिग लड़के ने बताया कि उसने घटना वाली रात पहले अपनी मां पर बैट से हमला किया और बहन जग गई तो उसको भी मारा, फिर कैंची और पिज्जा कटर से भी मां और बहन पर वार किया।
पुलिस के मुताबिक, किशोर ने बताया कि दिन में पढ़ाई को लेकर मां ने उसकी पिटाई की थी, जिससे वह गुस्से में था। रात के नौ से 9.30 बजे उसने सबसे पहले मां पर हमला किया। उसे लगा कि उसकी बहन उठ गई है, तो उसने उस पर भी हमला कर दिया।
हत्या वाले दिन आरोपी मां और बहन का कत्ल करके रात 11.30 बजे सीसीटीवी फुटेज में सोसायटी से बाहर निकलते हुए देखा गया, इसके बाद से उसका कोई पता नहीं था, 5 दिसंबर की सुबह उसका लोकेशन दिल्ली के चांदनी चौक मिला था। बिसरख कोतवाली के इंचार्ज ने बताया कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के अनुसार, अंजलि के सिर बैट से 7 बार वार किया गया है, जबकि बेटी मणि पर 5 बार हमला होने की पुष्टि हुई है। बेडरूम में मिले बैट, कैंची और बाथरूम में मिले किशोर के कपड़े में लगा खून भी आपस में मैच कर गया है।
नाबालिग आरोपी को नोएडा के फेज 2 स्थित जुवेनाइल कोर्ट में पेश किया जाएगा। वहीं बच्चे के पिता को समझ में नहीं आ रहा कि बच्चे को बचाएं या नहीं। पिता के अनुसार, मां और बेटी के हत्यारे को समाज नहीं स्वीकार करेगा  और न ही स्कूलों में ही दाखिला मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.