राजेश सोनी | Navpravah.com
गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए शनिवार को दोपहर 2 बजे तक 35.52 फीसदी मतदान दर्ज किया गया है। इन जिलों में दोपहर 2 बजे तक अमरेली में 32, मोरबी में 33, भावनगर में 33, कच्छ में 29, द्वारका में 27, राजकोट में 35, पोरबंदर में 28, गिर में 30, और सोमनाथ में 30 फीसदी मतदान हुआ है।
इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में खराबी की शिकायतों के बड़ी संख्या में मतदाताओं को मतदान केंद्र के बाहर देखा जा सकता है। चुनाव आयोजन को इस बीच पोरबंदर में ईवीएम की ब्लूटूथ से जुड़े होने की शिकायत मिली है। वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अर्जुन मोढवाडिया ने शिकायत की कि जब पोरबंदर जिले के मोधवाढ़ा गांव में वोट डाल रहे थे, तब मीडियाकर्मी उन्हें कवर कर रहे थे, लेकिन एसएसबी जवानों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।
पाटीदार अनामत आंदोलन समिति की पूर्व संयोजक रेशमा पटेल जब जूनागढ़ जिले के झंझारड़ा गांव में वोट डालने पहुंची थी। उसी वक्त पीएएएस के कई कार्यकर्ताओं ने रेशमा पटेल का विरोध किया। रेशमा पटेल ने चुनाव से पहले भाजपा में प्रवेश कर लिया था। गुजरात के पहले चरण में 977 उम्मीदवारों का फैसला गुजरात की 2.12 करोड़ जनता करेगी। इन 977 उम्मीदवारों में 920 पुरुष उम्मीदवार हैं, वहीं पहले चरण में 57 महिला भी चुनावी मैदान में हैं।