इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या का आरोपी गिरफ्तार !

प्रयागराज. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के छात्र की हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। 15 अप्रैल को PCB छात्रावास में पूर्व छात्र राहुल शुक्ला की हत्या हुई थी। इस मामले में हत्या के आरोपी अभिषेक यादव को तमंचे और कारतूस के साथ STF ने गिरफ्तार कर लिया है।

बता दें कि, इलाहाबाद विश्वविद्यालय के PCB हॉस्टल में पूर्व छात्र रोहित शुक्ला की हत्या की घटना पर हाईकोर्ट ने स्वत: संज्ञान लेत हुए इस पर आपराधिक जनहित याचिका दायर कर ली थी। कोर्ट ने इलाहाबाद विश्वविद्यालय के कुलसचिव, कमिश्नर, डीएम, एसएसपी को नोटिस जारी कर तलब किया था। इन सभी से घटना के बाबत उठाए गए कदमों की जानकारी मांगी थी।

SSP प्रयागराज अतुल शर्मा को भी खरी-खरी सुनाई थी और कानून-व्यवस्था पर आड़े हाथों लिया था। मुख्य न्यायमूर्ति और न्यायमूर्ति एसएस शमशेरी की पीठ ने अखबारों में छपी खबरों का संज्ञान लेते हुए कहा था कि इससे पता चलता है कि विश्वविद्यालय परिसर में अराजकता का माहौल है। इसके छात्रावास अपराधियों की पनाहगाह बन गए हैं और पूरा परिसर उनकी आपराधिक गतिविधियों का मैदान बन चुका है। कभी देश का सबसे प्रतिष्ठित शैक्षिक संस्थान रहे इस विश्वविद्यालय का प्रशासन सबकुछ मूकदर्शक बनकर देख रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.