द्वारका मेट्रो मुठभेड़ मामला: 30 राउंड फायरिंग के बाद पांच बदमाश गिरफ्तार

shootout in dwarka mod metro 5 criminals arrested
एनपी न्यूज़ डेस्क | Navpravah.com 
 
मंगलवार को दिल्ली में द्वारका मोड़ मेट्रो के पास हुई मुठभेड़ के बाद पाँच बदमाशों को गिरफ्त में ले लिया गया है। बदमाशों से मुठभेड़ में पुलिस ने लगभग 30 राउंड फायरिंग की।
यह ऑपरेशन पंजाब और दिल्ली पुलिस ने मिलकर किया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक़, पंजाब पुलिस को यह ख़बर मिली थी कि बिंदापुर में पिलर नंबर 68 के सामने शांति पार्क के प्लाट नंबर 5 की एक इमारत में ये बदमाश छुपे हैं। ऑपरेशन के लिए जब पुलिस पहुंची और बदमाशों को इसकी भनक लगी, तो उन्होंने पुलिस पर ही दनादन फायरिंग करनी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी लगभग 30 राउंड फायरिंग किया।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ये जानकारी दी कि मुठभेड़ में 5 बदमाशों को धर लिया गया है, जबकि एक बदमाश बचकर निकल गया। गिरफ्तार बदमाश कार लुटेरे बताए जा रहे है और पंजाब के मोस्ट वांटेड अपराधी हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.