सौम्या केसरवानी । Navpravah.com
केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स की ओर से दिल्ली में एक खास मुहिम के तहत सभी जगहों पर पोस्टर लगवाए जा रहे हैं, ये पोस्टर CRPF की ओर से शुरू की गई हेल्पलाइन के हैं।
कश्मीर के लिए शुरू की गई इस हेल्पलाइन को ‘मददगार’ नाम दिया गया है। CRPF के आईजी जुल्फिकार हसन के मुताबिक, इस हेल्पलाइन से घाटी के ऐसे युवक भी संपर्क कर सकते हैं, जिन्होंने आतंकवाद का रास्ता पकड़ लिया और गलती का एहसास होने पर सरेंडर करना चाहते हैं।
‘मददगार’ हेल्पलाइन का नंबर 14411 है, ये हेल्पलाइन 24 घंटे खुली रहने वाली है। CRPF के मुताबिक, हेल्पलाइन से जुड़े 1000 पोस्टर विशेष तौर पर दिल्ली के ऐसे इलाकों में लगाए गए हैं, जहां कश्मीर के लोग रहते हैं। ‘मददगार’ हेल्पलाइन के जरिए मरीज के लिए खून की जरूरत, बीमार व्यक्ति के इलाज, आपदा में फंसे होने आदि जैसी स्थितियों में भी संपर्क साधा जा सकता है।
जानकारी के मुताबिक, घाटी में पिछले साल शुरू की गई इस हेल्पलाइन को अच्छा रिस्पॉन्स मिला है। बीते साल जून में शुरू की गई इस हेल्पलाइन में अब तक 67643 कॉल्स आईं, CRPF ने इन कॉल्स पर जरूरी कदम उठा कर कई लोगों को फायदा भी पहुंचाया है। जम्मू और कश्मीर में आतंकियों की कमर तोड़ने के लिए सुरक्षाबलों ने ‘ऑपरेशन ऑल आउट’ चला रखा है, इस साल अभी तक 190 आतंकवादियों को सुरक्षाबल ढेर कर चुके हैं।