‘रेप रिमार्क’ वाले बयान पर सलमान ने महिला आयोग को दिया जवाब, नहीं माँगी माफी

एंटरटेनमेंट डेस्क,

‘रेप रिमार्क’ वाले बयान पर सलमान खान ने राष्ट्रीय महिला आयोग द्वारा जारी नोटिस का जवाब तो दिया लेकिन माफी नहीं माँगी। दरअसल इस मसले पर महिला आयोग ने सलमान खान से स्पष्टीकरण माँगा था।

सलमान के व्राइवादित बयान के सम्बन्ध में राष्ट्रीय महिला आयोग की प्रमुख ललिता कुमारमंगलम ने स्पष्ट किया कि, ‘अपने वकील के माध्‍यम से सलमान ने जवाब दिया है लेकिन उन्‍होंने माफी नहीं मांगी है। हम फिलहाल सलमान के भेजे गए जवाब का अध्ययन कर रहे हैं।’

हालाँकि सलमान के इस बयान के वाइरल होते ही उनके पिता सलमान खान ने माफी माँगी और कहा कि सलमान ने जो कहा वो गलत था लेकिन सलमान का इरादा गलत नहीं था।

गौरतलब है कि कुश्ती आधारित फिल्म ‘सुल्तान’ के लिए कड़ी ट्रेनिंग लेनेवाले अभिनेता ने एक इंटरव्यू में कहा कि फिल्म ‘सुल्तान’ के खास दृश्य की थका देनेवाली शूटिंग के बाद मैंने एक ‘रेप पीड़िता’ की तरह महसूस किया।

इस बयान के सोशल मीडिया में वाइरल हो जाने के बाद सलमान पर छीटाकशीं शुरू हो गई। जिसके बाद मामले को संज्ञान में लेते हुए महिला आयोग ने सलमान को स्पष्टीकरण के लिए नोटिस जारी कर दिया। इसी संदर्भ में सलमान ने एक अवार्ड फंक्शन में कहा था कि उनकी बातों का गलत मतलब निकाला जाता है, इसलिए अब वे कोशिश करेंगे कि कम बोलें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.