एनपी न्यूज़ नेटवर्क | Navpravah.com
फिल्म पद्मावती को लेकर भारत में विवाद थमने का नाम नही ले रहा है। सेंसर बोर्ड ने अधूरे कागजात की वजह से निर्माताओं को फिल्म वापस लौटा दी है, लेकिन ब्रिटेन में ऐसा नहीं है, वहां के सेंसर बोर्ड ने संजय लीला भंसाली की फिल्म को बिना कट के पास कर दिया है।
जानकारी के मुताबिक, ब्रिटिश बोर्ड ऑफ़ फिल्म क्लासिफिकेशन ने फिल्म पद्मावती को एपिक ड्रामा कैटेगरी में 12A सर्टिफिकेट दिया है, इसके मुताबिक फिल्म को 12 साल या उससे अधिक उम्र के व्याक्तियों को दिखाई जा सकती है। BBFC के नोट के मुताबिक 164 मिनट लंबी ‘पद्मावती’ हिंदी भाषा की एपिक ड्रामा है, जिसमें एक सुल्तान राजपूत रानी को हासिल करने के लिए आक्रमण का नेतृत्व करता है, जिसमें कोई आपत्ति नही है।
BBFC की ओर से ट्विटर पर शेयर की गई जानकारी की मानें, तो फिल्म ब्रिटेन में 1 दिसंबर को रिलीज की जानी है, हालांकि वायकॉम 18 के सूत्रों ने बताया था कि 1 दिसंबर को भारत में फिल्म रिलीज नही होगी। इसी क्रम में बुधवार को गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने इसके प्रदर्शन पर रोक लगाने की घोषणा की है, उन्होंने कहा, फैसला क्षत्रीय और दूसरे संगठनों से बातचीत के बाद लिया गया है, तय हुआ है कि जब तक आपत्तियों का समाधान नहीं होगा, क़ानून-व्यवस्था को देखते हुए गुजरात में फिल्म रिलीज नहीं की जा सकती।