न्यूज़ डेस्क | navpravah.com
नई दिल्ली | बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान ने हाल ही में अपने पिता सैफ अली खान पर हुए हमले को लेकर अपनी पहली प्रतिक्रिया साझा की। टाइम्स नाउ समिट 2025 में, जहां वे ‘बॉलीवुड की सीमाओं को पार करने’ पर चर्चा कर रही थीं, वहीं उन्होंने इस चौंकाने वाली घटना पर खुलकर बात की।
सारा ने कहा, “मैं पूरी तरह से सुन्न हो गई थी। मुझे ज्यादा कुछ याद नहीं, बस बिलकुल थम सी गई मानो। समझ नहीं आ रहा था कि हो क्या रहा है। शुक्र है कि स्थिति गंभीर नहीं थी। अस्पताल पहुंचने से लेकर अपडेट मिलने तक के 15-20 मिनट बहुत कठिन थे, लेकिन राहत जल्दी ही मिल गई।”
जब सैफ के अस्पताल से मुस्कुराते हुए बाहर आने और उनके दर्द छिपाने के बारे में पूछा गया, तो सारा ने कहा, “यह उनके स्वभाव और एक पिता की भूमिका का हिस्सा है। चार बच्चों के पिता होने के नाते, खासकर छोटे बच्चों के लिए, उन्हें यह दिखाना था कि वे ठीक हैं। वे हमेशा से लड़ाकू स्वभाव के रहे हैं और कभी हार नहीं मानते। हमारे काम की भी यही सच्चाई है—कई बार हमें हिम्मत दिखाकर कहना पड़ता है, ‘मैं ठीक हूं।’”
अपने पिता की शांत स्वभाव की सराहना करते हुए सारा ने स्वीकार किया, “वह तनावपूर्ण परिस्थितियों में मुझसे कहीं बेहतर हैं। मैं पहले घबराती हूं, फिर स्तब्ध रह जाती हूं और फिर रो पड़ती हूं, लेकिन पापा हमेशा शांत रहते हैं और यही चीज़ मुझे उनसे सीखनी है।”